मृतक के वैध वारिस को मिली 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता
पन्ना 16 मई 18/तहसीलदार सिमरिया के प्रतिवेदन अनुसार 16 मार्च 2018 को सिमरिया से मोहन्द्रा की ओर जाने वाली रोड पर जननी एक्सप्रेस 108 वाहन क्र. एमपी. 09 ए.सी. 8106 से बैलगाडी की टक्कर हो जाने पर जननी एक्सप्रेस में सवार दशरथ पिता मातादीन दुबे उम्र 45 वर्ष निवासी दनवारा की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई ने कलेक्टर न्यायालय में दशरथ के निकटतम वैध वारिस पत्नी श्रीमती बबली दुबे को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए जाने हेतु प्रकरण अनुशंसा सहित प्रेषित किया गया।
तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवई द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतक दशरथ के निकटतम वैध वारिस उसकी पत्नी श्रीमती बबली दुबे निवासी ग्राम दनवारा को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता सड़क दुर्घटना मद से स्वीकृत की है।
समाचार क्रमांक 170-1368
Comments
Post a Comment