ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन
पन्ना 04 सितंबर 18/डाॅ. एल.के. तिवारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना के मार्गदर्शन में जागृति युवा मंच समिति शाहनगर द्वारा मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए ग्रामों में एक साझा प्रयास के माध्यम से पीएलए बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम में गर्भवती, धात्री, किशोरियों एवं 15 से 49 वर्ष की महिलाओं को बैठकों में शामिल कर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में होने वाली समस्याओं के बारे में पहचान करना, उन समस्याओं की प्राथमिकता तय करना तथा समस्याओं की प्राथमिकता के उपरांत उन समस्याओं का निदान किस तरह हम कर सकते हैं इस बारे में ग्राम स्तर पर बैठकों में चर्चा कर महिलाओं को समझ बनायी जा रही है।साथ ही ग्राम स्तर पर दी जा रही स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के बारे में उनको जानकारी प्रदान करना एवं नवजात शिशुओं के पूर्ण टीकाकरण कराने एवं बच्चों में होने वाली बिमारियों के बारे में समझ बनाना है। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए समुदाय को तैयार करना कि शासन द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने में समुदाय को अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराना है। जिससे बच्चों एवं गर्भवती महिलाओ...
Comments
Post a Comment