’’श्रद्धा का सम्मान’’
पन्ना 16 मई 18/शासकीय हाई स्कूल गुखौर जिला पन्ना की छात्रा कुमारी श्रद्धा पांडेय ने वर्ष 2018 में 10वीं में 484ध्500 (96.8 प्रतिशत) अंक के साथ जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। छात्रा की इस उपलब्धि पर ग्राम पंचायत गुखौर की सरपंच श्रीमती कौशल्या कुशवाहा एवं अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा छात्रा के घर जाकर उनका सम्मान किया गया एवं छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
समाचार क्रमांक 173-1371
समाचार क्रमांक 173-1371
Comments
Post a Comment