विकासखण्ड स्तरीय विभागीय परिवेदना निवारण शिविर 18 मई को

पन्ना 16 मई 18/जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.एस. कुशवाहा ने समस्त प्राचार्य शा. उत्कृष्ट उमावि. को निर्देश दिए है कि 18 मई 2018 को विकासखण्ड स्तरीय विभागीय परिवेदना निवारण शिविर का आयोजन अपने विद्यालय में कराएं। विकासखण्ड अन्तर्गत सभी विद्यालयों के शिक्षकों एवं संस्था प्रधानों को अवगत कराकर शिविर में सम्मिलित कराएं। शिविर का आयोजन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में प्रातः 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक किया जाएगा। 

    उन्होंने कहा है कि शिविर में शिक्षा विभाग के अधीन सभी संस्थाओं के तृतीय तथा चतुर्थ वर्ग के शासकीय कर्मचारी सहायक अध्यापक, अध्यापक, वरि. अध्यापक, सहायक शिक्षक, व्याख्याता, प्राचार्य तथा अन्य विभागीय अमला अपनी समस्या के हल हेतु उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। विकासखण्डों में उपलब्ध व्यावसायिक शिक्षा के व्याख्याता एवं कर्मचारी की ड्यूटी भी शिविर में लगाई जाए।
समाचार क्रमांक 163-1361

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति