पटवारी भर्ती परीक्षा-2017 दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसलिंग 26 मई को शा.पाॅलीटेक्निक काॅलेज पन्ना में
पन्ना 16 मई 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि आयुक्त भू-अभिलेख एवं बन्दोबस्त मध्यप्रदेश ग्वालियर के दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 के माध्यम से जिले में 152 चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसलिंग का कार्य 26 मई को प्रातः 10 बजे से प्रारंभ किया जाना है। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को निर्देश दिए हैं कि दस्तावेजों की मूल प्रति एवं एक छायाप्रति के साथ अनिवार्य रूप से 26 मई 2018 को सुबह 9 बजे शासकीय पाॅलीटेक्निक काॅलेज पन्ना में स्वयं उपस्थित हों ताकि सुबह 10 बजे से दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसलिंग का कार्य प्रारंभ किया जा सके।
उन्होंने बताया कि दस्तावेजों की मूल प्रति जो अभ्यर्थी को साथ में जाना है जिसमंे स्नातक उपाधि की मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जारी डिग्री, आयु संबंधी प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र अथवा 10वीं बोर्ड की मार्कशीट साथ में लाना है। मूल निवासी प्रमाण पत्र, जारी प्रमाण पत्र, निशक्त जनों हेतु निशक्तता का प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिकों हेतु प्रमाण पत्र, निर्धारित प्रारूप में नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ पत्र (शपथ पत्र का प्रारूप सीएलआर वेबसाइट संदकतमबवतकेण्उचण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। ) आधार कार्ड साथ में लाना है।
समाचार क्रमांक 169-1367
उन्होंने बताया कि दस्तावेजों की मूल प्रति जो अभ्यर्थी को साथ में जाना है जिसमंे स्नातक उपाधि की मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जारी डिग्री, आयु संबंधी प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र अथवा 10वीं बोर्ड की मार्कशीट साथ में लाना है। मूल निवासी प्रमाण पत्र, जारी प्रमाण पत्र, निशक्त जनों हेतु निशक्तता का प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिकों हेतु प्रमाण पत्र, निर्धारित प्रारूप में नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ पत्र (शपथ पत्र का प्रारूप सीएलआर वेबसाइट संदकतमबवतकेण्उचण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। ) आधार कार्ड साथ में लाना है।
समाचार क्रमांक 169-1367
Comments
Post a Comment