कमिश्नर एवं आईजी सागर अल्प प्रवास पर पन्ना पहुंचे मुख्यमंत्रीजी के संभावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया नवीन कलेक्ट्रेट परिसर का किया भ्रमण

पन्ना 01 अप्रैल 18/कमिश्नर सागर संभाग श्री आशुतोष अवस्थी एवं पुलिस महानिरीक्षक सागर श्री सतीश सक्सेना अल्प प्रवास पर पन्ना पहुंचे। आगामी दिवसों में जिले में मुख्यमंत्री जी का आगमन संभावित है। संभावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने संभागीय अधिकारियों ने आयोजन स्थल नवीन कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विभिन्न दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री मनोज खत्री, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ़ गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल, अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी, एसडीएस श्री जे.एस. बघेल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना श्री अरूण पटेरिया सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद संभागीय अधिकारियों ने सागर मुख्यालय के लिए प्रस्थान किया।

समाचार क्रमांक 01-919

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति