अन्य प्रदेश से आने वाले अवैध तरीके से गेंहू को रोकने उड़नदस्ता दल गठित
पन्ना 02 अप्रैल 18/रबी उपार्जन वर्ष 2018-19 में व्यापारियों/विचैलियों द्वारा किए जाने वाले अवैधानिक कृत्यों को तथा राज्य की सीमा से लगे हुए अन्य प्रदेश से आने वाले अवैध तरीके से गेंहू को रोकने के लिए उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया कि जिले के अनुविभाग स्तर पर पन्ना, पवई, अजयगढ, देवेन्द्रनगर एवं सिमरिया मण्डी की जांच किए जाने हेतु संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में उडनदस्ता दल गठित की गयी है। संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार/नायब तहसीलदार, सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं मण्डी सचिव/मण्डी उपनिरीक्षक उडनदस्ता दल में रहंेगे।
कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कृषि उपज मण्डी पन्ना के नोडल अधिकारी बी.एस. तोमर को निर्देश दिए हैं कि उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे हुए क्षेत्रों में बेरियर लगाने एवं बेरियर पर दो होमगार्ड के सैनिक उडन दस्ता के साथ मौके पर सदैव उपस्थित रहने की व्यवस्था करेंगे। दल केवल अवैध रूप से आने वाले गेंहू, चना, मसूर, सरसों एवं तुअर की जांच कर वैधानिक कार्यवाही करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।
समाचार क्रमांक 10-928
Comments
Post a Comment