युक्तियुक्तकरण हेतु जूनियर एवं सीनियर छात्रावास संचालित किए जाने के निर्देश संचालित छात्रावास/आश्रम के नाम में परिवर्तन
पन्ना 02 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित प्री मैट्रिक छात्रावासों के युक्तियुक्तकरण हेतु कक्षा 6 से 8 तक के लिए जूनियर छात्रावास एवं कक्षा 9 से 12 तक के लिए सीनियर छात्रावास संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिले में विभागान्तर्गत संचालित अनुसूचित जनजाति छात्रावास/आश्रमों का युक्तियुक्तकरण एवं जूनियर/सीनियर छात्रावास में परिवर्तन की स्वीकृति दी गयी है।
उन्होंने बताया कि आदिवासी पो.मै. बालक छात्रावास पन्ना को अनु.जनजाति महाविद्यालयीन बालक छात्रावास पन्ना, आदिवासी प्री.मै. बालक छात्रावास (हिनौता मझगंवा) पन्ना को अनु. जनजाति सीनियर बालक छात्रावास पन्ना, आदिवासी प्री.मै. बालक छात्रावास अजयगढ को अनु. जनजाति सीनियर बालक छात्रावास अजयगढ में परिवर्तित किया गया है। आदिवासी प्री.मै. बालक छात्रावास बिसानी को अनु. जनजाति सीनियर बालक छात्रावास बिसानी, आदिवासी प्री.मै. बालक छात्रावास सारंगपुर को अनु. जनजाति सीनियर बालक छात्रावास सारंगपुर, आदिवासी बालक छात्रावास कल्दा को अनु. जनजाति सीनियर बालक छात्रावास कल्दा, आदिवासी प्री.मै. बालक छात्रावास कल्दा को अनु. जनजाति सीनियर बालक छात्रावास कल्दा, आदिवासी प्री.मै. बालक छात्रावास नरदहा को अनु. जनजाति सीनियर बालक छात्रावास नरदहा, आदिवासी प्री.मै. बालक छात्रावास विलपुरासिंहारन को अनु. जनजाति सीनियर बालक छात्रावास विलपुरासिंहारन में परिवर्तित किया गया है।
इसी प्रकार आदिवासी प्री.मै. बालक छात्रावास शाहनगर को अनु. जनजाति सीनियर बालक छात्रावास शाहनगर, आदिवासी प्री.मै. बालक छात्रावास लमतरा को अनु. जनजाति सीनियर बालक छात्रावास लमतरा, आदिवासी प्री.मै. बालक छात्रावास मैन्हा को अनु. जनजाति सीनियर बालक छात्रावास मैन्हा, आदिवासी प्री.मै. बालक छात्रावास बोरी को अनु. जनजाति सीनियर बालक छात्रावास बोरी, आदिवासी प्री.मै. बालक छात्रावास बृजपुर को अनु. जनजाति सीनियर बालक छात्रावास बृजपुर, आदिवासी प्री.मै. बालक छात्रावास देवराभापतपुर को अनु. जनजाति सीनियर बालक छात्रावास देवराभापतपुर, आदिवासी प्री.मै. बालक छात्रावास श्यामगिरि को अनु. जनजाति सीनियर बालक छात्रावास श्यामगिरि, आदिवासी प्री.मै. बालक छात्रावास सिंगवारा को अनु. जनजाति सीनियर बालक छात्रावास सिंगवारा तथा आदिवासी प्री.मै. बालक छात्रावास फतेहपुर को अनु. जनजाति सीनियर बालक छात्रावास फतेहपुर में परिवर्तित किया गया है।
कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि महाविद्यालयीन छात्रावासों में मात्र महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। सीनियर छात्रावास कक्षा 9वीं से 12वीं तक संचालित किए जाएंगे। जूनियर छत्रावास कक्षा 6वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए संचालित किए जाएंगे। जूनियर छात्रावास हेतु लाल रंग, सीनियर छात्रावास हेतु नीले रंग, पोस्ट मैट्रिक छात्रावास हेतु हरे रंग तथा आश्रम हेतु पीले रंग से संस्था को चिन्हांकित किया जाए।
समाचार क्रमांक 13-931
Comments
Post a Comment