मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी बैठक आयोजित सौंपे गए दायित्वों का भलीभांति निर्वहन सुनिश्चित करें अधिकारी-कलेक्टर

पन्ना 02 अप्रैल 18/पन्ना जिले में मुख्यमंत्री जी का आगमन दिनांक 4 अप्रैल 2018 को हो रहा है। जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में विभिन्न निर्माण कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसकी तैयारी बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रियाज इकबाल, वन मण्डलाधिकारी उत्तर श्री एन.एस. यादव, वन मण्डलाधिकारी दक्षिण श्रीमती मीना मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले के लिए यह गौरव की बात है कि जिले के विभिन्न निर्माण कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में होने जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हो और विभिन्न हितग्राहियों को लाभान्वित कर यह अपने उद्देश्य को प्राप्त करे यह सभी के सामूहिक प्रयास से ही संभव है। सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का भलीभांति निर्वहन सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले हितग्राहियों एवं आमजनता के भोजन एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्हें किसी तरह की असुविधा नही होनी चाहिए। कार्यक्रम के व्यवस्थित संचालन के लिए अलग-अलग रंग के पास कार्ड बनाए गए हैं। जनप्रतिनिधियों के लिए गुलाबी, अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए पीले, पत्रकारगणों के लिए सफेद एवं हितग्राहियों के लिए आसमानी रंग के कार्ड तैयार कराए गए हैं। इसी तरह जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, मीडिया के साथ-साथ महिला एवं पुरूष नागरिकों के लिए अलग-अलग दीर्घा बनाई गयी है। प्रत्येक दीर्घा के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारी उसी अनुरूप बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करें। 

कलेक्टर ने कहा कि हेलीपेड पर सुरक्षा के सम्पूर्ण इन्तजाम किए जाए। इसी तरह मुख्य कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएं। परिवहन विभाग कार्यक्रम के दौरान पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने के साथ-साथ चिकित्सक दल के साथ आकस्मिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रखें। कार्यक्रम के दौरान तथा बाद में साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने पार्किंग एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैयार योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि पार्किंग व्यवस्था एवं आमजन के आगमन के दौरान की गयी व्यवस्थाओं के समान ही कार्यक्रम के समापन पर व्यवस्थाएं बनाए रखना महत्वपूर्ण है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
समाचार क्रमांक 05-923

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति