प्रत्येक बच्चे को उपलब्ध कराएं जाॅयफुल लर्निंग किट-कलेक्टर
पन्ना 01 अप्रैल 18/ नवीन शिक्षण सत्र की शुरूआत 2 अप्रैल 2018 से होने जा रही है। शासन के निर्देशानुसार सत्र का आरंभ स्कूल चले हम अभियान से किया जाता है। सीखने की प्रक्रिया रूचिकर एवं आनन्ददायी वातावरण में हो इसके लिए सत्र का प्रारंभ जाॅयफुल लर्निंग से किया जा रहा है। इस संबंध में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों को निर्देश देते हुए कहा है कि प्रत्येक बच्चे को जाॅयफुल लर्निंग किट प्रदाय कराना सुनिश्चित करें। जिसमें स्कैच पेन, पेपर सीट, रंगीन पेपर, गोंद आदि हों। इसके लिए शाला की आकस्मिक निधि से व्यय किया जाए। 2 अप्रैल को समस्त विद्यालयों में शाला प्रबंधन समिति की बैठक, अभिभावक सम्मेलन एवं विशेष बाल सभा का आयोजन किया जाए। इन बाल सभाओं में बडों के द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे कार्यक्रमों के माध्यम से आनन्ददायी वातावरण पैदा किया जाए। जिसमें बच्चे खेल-खेल में सीखने की प्रक्रिया से सत्र का शुरूआत कर सकें। उन्होंने जाॅयफुल लर्निंग का ई-कन्टेंट सभी शिक्षकों को उनके पास उपलब्ध एसडी कार्ड में अपलोड करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 03-921
Comments
Post a Comment