मंत्री सुश्री महदेले ने 8 जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता
पन्ना 02 अप्रैल 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 08 जरूरतमंदों को उपचार के लिए 23 हजार रूपये की सहायता राशि दी गयी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि आगरा मोहल्ला निवासी संदीप कुमार तिवारी, बागसेवनिया भोपाल निवासी संगीता वंकर, झरकुआ के दीपक पाण्डे, पन्ना निवासी पन्नालाल यादव तथा सुकुन वर्मन को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। इसी प्रकार ग्राम उमरी निवासी कविता विश्वकर्मा, ग्राम मडैयन निवासी कमलेश कुशवाहा तथा पन्ना निवासी अनिल धोबी को 2500-2500 रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।
समाचार क्रमांक 08-926
Comments
Post a Comment