मुख्यमंत्री जी के आगमन हेतु अधिकारियों को उत्तरदायित्व सौंपे
पन्ना 02 अप्रैल 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि 4 अप्रैल 2018 को मुख्यमंत्री जी का पन्ना जिले में आगमन हो रहा है। आयोजित कार्यक्रम से संबंधित कार्यो के निष्पादन हेतु अधिकारियों को उत्तरदायित्व सौंपे गए हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक पन्ना को हैलीपेड एवं कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पन्ना को हैलीपेड निर्माण, अक्षांश देशांतर की जानकारी, मंच पण्डाल व्यवस्था, हैलीपेड से कार्यक्रम स्थल तक मार्ग निर्माण की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर मंच एवं सीढ़ी की दृढ़ता की सुरक्षा अनुसार सत्यापन तथा प्रमाण पत्र प्रदाय करना, एसडीएम पन्ना को मंच की सम्पूर्ण व्यवस्था, निर्माण एवं सीढ़ी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पन्ना एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना को हैलीपेड एवं कार्यक्रम स्थल पर बेरीकेटिंग/अस्थाई टाॅयलेट व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। एसडीएम पन्ना को हैलीपेड एवं मंच पर स्वागत हेतु सूची प्राप्त करना, जिला पंचायत पन्ना संजय सिंह को विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी तैयार करना तथा उन्हें प्रमाण पत्र आदि प्रदान कराना। अधीक्षक भू-अभिलेख पन्ना एवं नायब तहसीलदार पन्ना एवं स्टाफ को आवेदन पत्र प्राप्ति हेतु, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पन्ना को पार्किंग व्यवस्था (निर्धारित एन्ट्री प्वाइन्टस के आधार पर), अति.मु.कार्य.अधि. जि.पं. ए.के. चतुर्वेदी एवं जि.पं. पन्ना संजय सिंह परिहार को मंच की समग्र व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है।
इसी प्रकार तहसीलदार पन्ना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास पन्ना को कार्यक्रम स्थल पर शामियाना, कुर्सी, दरी, फर्श, माइक, लाइट, जनरेटर, बैठक व्यवस्था, सेक्टर निर्माण, सेक्टर अनुसार आमंत्रितों को बैठाना आदि, प्लेकार्ड लगाना, कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल पन्ना को कार्यक्रम स्थल हेतु निर्वाध विद्युत व्यवस्था, जनरेटर की व्यवस्था तथा विद्युत सुरक्षा का प्रमाण पत्र प्रदाय करना, अपर जिला दण्डाधिकारी अशोक ओहरी को जनप्रतिनिधि, अधिकारी/कर्मचारी, हितग्राही तथा पत्रकार पास जारी करना तथा वितरण का दायित्व सौंपा गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना को मंच पर प्रोटोकाल अनुसार प्लेकार्ड लगाना। मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना, सहायक संचालक उद्यानिकी पन्ना एवं उप संचालक कृषि पन्ना को हैलीपेड तथा मंच सज्जा व्यवस्था, स्वागत पुष्प् व्यवस्था/बुके माला (बडी) की व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी पन्ना, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना को पेयजल व्यवस्था समारोह स्थल एवं पार्किंग स्थल पर टेंकर हेतु स्थान नियत कर कर्मचारी लगाना, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना को हेलीपेड एवं कार्यक्रम स्थल पर फाॅयर बिग्रेड की व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविज सर्जन पन्ना को हेलीपेड पर एम्बूलेन्स एवं चिकित्सकों अन्य पैरामेडिकर स्टाॅफ, मुख्यमंत्री जी के ब्लड गु्रप के डोनर/दवा आदि की व्यवस्था, समारोह स्थल पर आम जनता के लिए प्राथमिक उपचार की व्यवस्था हेतु चिकित्सक स्टाफ एवं दवाईयों की व्यवस्था (स्टाल लगाना) का दायित्व सौंपा गया है।
अनुविभागीय दण्डाधिकारी पन्ना, जिला आबकारी अधिकारी एवं नायब तहसीलदार पन्ना को अतिथियों हेतु प्रोटोकाल सत्कार/समन्वय व्यवस्था, तहसीलदार पन्ना एवं संबंधिक्ष क्षेत्र के तहसीलदार को जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों को आमंत्रण पत्र वितरण, कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड पन्ना एवं तहसीलदार पन्ना को कलेक्ट्रेट कार्यालय के लोकार्पण, शिलान्यास की तैयारी, पूजन की व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पन्ना को भूमिपूजन, लोकार्पण, शिलान्यास की जानकारी एवं शिलालेख की तैयारी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को मंच हेतु फ्लैक्स व बैनर, मंच पर गायन की व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। जिला जनसम्पर्क अधिकारी एवं कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग पन्ना को कार्यक्रम स्थल पर वीडियोग्राफी, प्रेस एवं फोटो ग्राफर की व्यवस्था, देवेश नायर, संदीप सक्सेना स्टेनो शाखा, तरूण चैरसिया ई-गवर्नेन्स पन्ना, सत्यम रेले सहा.ग्रेड-3 वीरेन्द्र शर्मा एनआईसी पन्ना, लालबहादुर पोर्ते भू अभिलेख पन्ना, श्रीमती भारती श्रीवास्तव एपीसी शिक्षा विभाग पन्ना विकास खरे लोक सेवा प्रबंधन पन्ना को कन्ट्रोल रूम (कलेक्ट्रेट पन्ना) सुबह 5.30 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक उपस्थित रहने का दायित्व सौंपा गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास अधिकारी पन्ना एवं परियोजना अधिकारी शहरी पन्ना को कन्या पूजन, पुष्पेन्द्र तिवारी मैनेजर ई-गवर्नेन्स, राजकिशोर दुबे ई-गवर्नेन्स मुकेश शिवहरे प्रबंधक लो.से. पन्ना को कार्यक्रम स्थल पर कम्प्यूटर/लेपटाॅप, प्रिंटर आदि की व्यवस्था, एनआईसी पन्ना को एल.सी.डी./एल.ई.डी की व्यवस्था, तहसीलदार पन्ना, प्रबंधक लोक सेवा पन्ना एवं लक्ष्मीकांत यादव सहायक गे्रड-3 कलेक्ट्रेट पन्ना को आवेदन पत्र को आॅनलाईन फीड करना तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना, परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम/तेजस्वनी पन्ना, तकनीकी विशेषज्ञ जिला पंचायत पन्ना को सेक्टर प्रबंधन का दायित्व सौंपा गया है।
जिला परिवहन अधिकारी पन्ना को वाहन व्यवस्था, वन मण्डलाधिकारी उत्तर/दक्षिण वनमण्डल पन्ना को बेरीकेटिंग के लिए बांस एवं बल्ली उपलब्ध कराना, जिला आबकारी अधिकारी पन्ना को पायलेट एवं क्रू व्यवस्था, तहसीलदार पवई को लाईजनिंग आफिसर (माननीय मुख्यमंत्री के सचिव के साथ), जिला जनसम्पर्क अधिकारी पन्ना एवं श्रीमती अंजना तिवारी ए.एस.आई होमगार्ड पन्ना को पत्रकार मीडिया का सेक्टर प्रभारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना को कार्यक्रम स्थल पर स्टाल वितरण, मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना को उद्घोषणा मंच पर तथा खनिज अधिकारी पन्ना को ग्रीन हाउस के प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है। सम्पूर्ण कार्यक्रम के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा रहंेगे। संबंधित अधिकारी अपनी कार्ययोजना तैयार कर अनुमोदन कलेक्टर से कराएंगे।
समाचार क्रमांक 14-932
Comments
Post a Comment