जाॅयफुल लर्निंग से हुई नवीन शिक्षण सत्र की शुरूआत राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय टीमों ने किया शालाओं का निरीक्षण
पन्ना 02 अप्रैल 18/प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी दिनांक 2 अप्रैल को जाॅयफुल लर्निंग के साथ नवीन शिक्षण सत्र की शुरूआत हो गयी है। जिसके अन्तर्गत शालाओं में शाला प्रबंधन समितियों की बैठक, पालक अभिभावक सम्मेलन, प्रवेश उत्सव एवं बाल केन्द्रित रौचक गतिविधियों का आयोजन प्रारंभ हो गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना श्री विष्णु त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से श्री विवेक सक्सेना ओआईसी पन्ना ने प्राथमिक/माध्यमिक शाला विक्रमपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में प्रकाश जायसवाल लम्बे समय से बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। साथ ही सत्र आरंभ की प्रारंभिक गतिविधियां संचालित नही पायी गयी। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने संबंधित शिक्षकों एवं जनशिक्षक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए हैं।
इसके बाद राज्य स्तरीय टीम द्वारा प्राथमिक शाला तारा का अवलोकन किया गया। इस दौरान विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण पाया गया। विशेष बाल सभा का आयोजन किया जा रहा था। विद्यालय में एसएमसी बैठक एवं पालक अभिभावक सम्मेलन में 15 महिलाएं, 20 पुरूष, 35 छात्र सहित जनप्रतिनिधिगण एवं शैक्षणिक स्टाॅफ उपस्थित पाया गया। जाॅयफुल लर्निंग के अनुसार शिक्षण की तैयारी की गयी थी एवं सभी छात्रों को किट उपलब्ध कराई गयी। शिक्षकों के प्रयास पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री सक्सेना ने इसकी सराहना की। उन्होंने खण्ड स्तरीय टीम को आदेशित करते हुए अन्य शिक्षकों को भी इस शाला का अवलोकन कराने के निर्देश दिए। अन्य शालाओं में जिला स्तरीय टीम द्वारा एमडीएम एवं शैक्षणिक सत्र की प्रारंभिक गतिविधियों का निरीक्षण किया गया। जिस पर टीम द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। निरीक्षण के दौरान एपीसी जेण्डर, एपीसी मोबिलाइजेशन, एपीसी ई एण्ड आर राज्य स्तरीय टीम के साथ मौजूद रहे।
समाचार क्रमांक 16-934
Comments
Post a Comment