जिला चिकित्सालय में हाइड्रोसिल के आपरेशन सप्ताह का आयोजन आज से

पन्ना 09 अप्रैल 18/स्वास्थ्य आयुक्त संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल के निर्देशानुसार 09 से 14 अप्रैल तक जिल में हाइड्रोसिल आपरेशन सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अवधि में जिला चिकित्सालय पन्ना में हाइड्रोसिल के मरीजों का अपरेशन निःशुल्क किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी द्वारा जिले के हाइड्रोसिल के मरीजों से अपील की है कि जिला चिकित्सालय में ओपीडी समय पर पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण पश्चात इस योजना का लाभ उठाएं। नवीन मरीज जिनका नाम पूर्व से संधारित सूची में नही है वे अपना पंजीयन जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय में जाकर करा सकते हैं। सिविल सर्जन डाॅ. व्ही.एस. उपाध्याय के निर्देशानुसार एक विशेष ओ.टी. एवं वार्ड इस कार्य हेतु व्यस्थित की गयी हैं जहां मरीज और उनके परिजन स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ उठा सकते हैं।

    उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए मरीजों को लाने एवं वापिस ले जाने हेतु जिला मलेरिया अधिकारी हरिमोहन रावत को अधिकृत किया गया है। डाॅ. सी.एस. दुबे (सर्जन) एवं डाॅ. जी.पी. आर्या सहायक के रूप में जिला चिकित्सालय में हाइड्रोसिल मरीजों के आपरेशन के लिए नियुक्त हैं। मरीजों की चिकित्सक द्वारा जांच एवं आपरेशन का समय सुबह 8 बज के उपरांत शाम 5 बजे तक प्रतिदिन रहेगा। उन्होंने नये मरीजों से कहा है कि वे समय पर जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय में व्यक्तिगत अथवा दूरभाष नम्बर 07732-250105 पर सम्पर्क करें। 
समाचार क्रमांक 72-990

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति