ग्राम स्वराज अभियान का आयोजन 14 अप्रैल से 5 मई तक तिथिवार विभिन्न दिवसों पर होंगे विशिष्ट आयोजन

पन्ना 09 अप्रैल 18/केन्द्र सरकार के तत्वाधान में दिनांक 14 अप्रैल से 5 मई 2018 तक ’’ग्राम स्वराज अभियान’’ का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत विभिन्न दिवसों पर तिथिवार विशिष्ट आयोजन किए जाएंगे। इस आयोजनों के लिए संबंधित विभागों को नोडल बनाया गया है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत 14 अप्रैल को सामाजिक न्याय दिवस मनाया जाएगा। इसी तरह 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस, 20 अप्रैल को उज्जवला दिवस, 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस, 28 अप्रैल को ग्राम स्वराज दिवस, 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस, 2 मई को किसान कल्याण दिवस एवं 5 मई को आजीविका दिवस मनाया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि अभियान में क्षेत्र के निर्वाचित प्रतिनिधियों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में प्राप्त राशि का विवरण, किए गए कार्य तथा इस वित्तीय वर्ष में प्रस्तावित कार्यो का विवरण समायोजन के लिए दीवार लेखन या फ्लैक्स प्रिटिंग के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 75-993

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति