
पन्ना 09 अप्रैल 18/मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के पालन में कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जलाभिषेक अभियान के अन्तर्गत जिले के 126 तालाबों के जीर्णोद्धार (गाद निकासी) की स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें जनपद पन्ना के 27, पवई के 22, अजयगढ़ के 20, शाहनगर के 42 एवं गुनौर जनपद के 15 तालाबों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इन तालाबों का जीर्णोद्धार एक करोड़ 76 लाख 84 हजार रूपये की कुल लागत से किया जाएगा। प्रत्येक तालाब के लिए एक लाख रूपये से लेकर डेढ़ लाख रूपये तक की राशि स्वीकृत की गयी है। इनका जीर्णोद्धार मनरेगा योजना के अन्तर्गत किया जाएगा। जिनकी कार्य एजेन्सी ग्राम पंचायत होंगी। कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं संबंधित जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को यह कार्य 15 जून के पहले पूर्ण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 69-987
Comments
Post a Comment