सात कार्यक्रमों के यूनिवर्सल कव्हरेज के लिए 4 गांव चिन्हित

पन्ना 09 अप्रैल 18/पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 14 अप्रैल से 5 मई 2018 त ग्राम
स्वराज अभियान आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस अभियान के अन्तर्गत एक विशेष प्रयास ऐसे गांव के लिए किया जाना है, जहां निर्धन आवासरतों की संख्या अधिक है। प्रदेश में ऐसे 404 गांव चिन्हित किए गए हैं। जिनमें पन्ना जिले के 4 गांव शामिल है। इन गांवों में पन्ना जनपद का सिरस्वाहा, गुनौर जनपद का तिदुनहाई एवं मानिकपुर विष्णु तथा शाहनगर जनपद का रैगुवा गांव को चिन्हित किया गया है। इस विशेष अभियान के अन्तर्गत शासन द्वारा इन गांवों में 7 कार्यक्रमों का यूनिवर्सन कव्हरेज करने के निर्देश दिए गए हैं। इन 7 कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सौभाग्य (प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना), उजाला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं मिशन इन्द्रधनुष को शामिल किया गया है। इन सातों कार्यक्रमों की परिपूर्णता के लिए विशेष अभियान- सबका साथ सबका विकास चलाया जाएगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 76-994

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति