
पन्ना 09 अप्रैल 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने अपने स्वैच्छानुदान मद से एक जरूरतमंद को एक लाख 50 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि श्रीमती आरती प्रजापति ग्राम श्यामरडाडा तहसील देवेन्द्रनगर को उपचार के लिए एक लाख 50 हजार रूपये की उपचार सहायता दी है। यह राशि श्रीमती आरती प्रजापति के उपचार के लिए मेडिसीन होस्पिटल अम्लिदीह न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर (सत्तीसगढ़) को जारी की गयी है।
समाचार क्रमांक 70-988
Comments
Post a Comment