’आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 हजार रूपये महीना’ ’सहायिकाओं का मानदेय 5 हजार रूपये महीना’ ’सेवानिवृत्ति आयु 62 साल’ ’उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को मिलेगा दीन दयाल पोषण पुरस्कार’ ’मुख्यमंत्री श्री चैहान ने की घोषणाएं’

पन्ना 08 अप्रैल 18/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 हजार रूपये और सहायिकाओं का मानदेय 5 हजार रूपये महीने बढ़ाने की घोषणा की है। साथ ही सेवानिवृत्ति की आयु भी शासकीय कर्मचारियों के समान 62 वर्ष की की जाएगी। उन्हें यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका से आग्रह किया कि वे आंगनवाड़ी का उत्कृष्ट प्रबंधन करेंगी और कुपोषण मुक्त मध्यप्रदेश बनाने में पूरी मेहनत से काम करेगी। श्री चैहान रविवार को अपने निवास पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए पोषण अभियान पर आयोजित उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला में प्रदेश भर से आई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का आव्हान करते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश से कुपोषण की चुनौती को हमेशा के लिए समाप्त करने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि किसी भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को बिना जांच किए नहीं हटाया जाएगा। यदि आंगनवाड़ी सहायिका द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में चयन के लिए आवेदन किया जाता है तो उन्हें वरीयता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने दीनदयाल पोषण पुरस्कार की भी घोषणा की। रिटायरमेंट के बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को एक लाख रुपए और आंगनवाडी सहायिकाओं को 75000 रूपये दिए जाएंगे। यदि आकस्मिक रुप से उनकी मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार को दो लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही उनकी बहन या बेटी को कार्यकर्ता, सहायिका के चयन में 10 अंकों की वरीयता दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले आंगनवाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिये प्रत्येक परियोजना से तीन तीन पुरस्कार दिये जायेंगे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रथम पुरस्कार 7100 रूपये द्वितीय पुरस्कार 5100 रूपये और तृतीय पुरस्कार 2100 रूपये दिये जायेंगे। इसी प्रकार सहायिकाओं के लिये प्रथम पुरस्कार 5100 रूपये का द्वितीय पुरस्कार 2100 और तृतीय पुरसकार 1100 रूपये का दिया जायेगा। श्री चैहान ने कहा कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाली मजदूर बहनों के लिये गर्भावस्था के दौरान चार हजार रूपये और प्रसव के बाद 12 हजार रूपये दिये जायेंगे। इन बहनों का पंजीयन कराने और उनके खातों में धनराशि पहुँचाने की जिम्मेदारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दी जायेगी।
समाचार क्रमांक 67-985
Comments
Post a Comment