मृतक के वैध वारिस को मिली आर्थिक सहायता
पन्ना 17 अप्रैल 18/अपर कलेक्टर दावा निपटान आयुक्त पन्ना ने बताया है कि 14 मार्च 2017 को ग्राम पिपरवाह में अज्ञात वाहन दुर्घटना के परिणाम स्वरूप कु. प्रतीक्षा यादव निवासी ग्राम पिपरवाह तहसील अमानगंज की मृत्यु हो गयी थी। उन्होंने बताया कि मृतक कु. प्रतीक्षा यादव के निकटतम वैध वारिस उसके पिता दिनेश कुमार यादव निवासी ग्राम पिपरवाह तहसील अमानगंज को क्षतिपूर्ति के रूप में 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता की स्वीकृति दी गयी है।
समाचार क्रमांक 154-1072
समाचार क्रमांक 154-1072
Comments
Post a Comment