मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा अजयगढ़-2 वितरण केन्द्र की स्वीकृति मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा अजयगढ़-2 वितरण केन्द्र की स्वीकृति
पन्ना 17 अप्रैल 18/कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल ने बताया है कि मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र वितरण कम्पनी लिमि. द्वारा अजयगढ़ वितरण केन्द्र क्षेत्र बड़ा होने के कारण अजयगढ-2 वितरण केन्द्र की स्वीकृति प्रदान की गयी है। उन्होंने बताया कि अजयगढ़-2 वितरण केन्द्र में धरमपुर एवं खोरा ग्रामीण क्षेत्र के 7555 उपभोक्ता, एक 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र, 25 कि.मी. 33 के.व्ही. लाइन 525 कि.मी. 11 के.व्ही. लाइन व 871 कि.मी. निम्नदाब लाइन को शामिल किया गया है। इस वितरण केन्द्र में 55 ग्रामों को जोड़ा गया है जिनकी जनसंख्या (वर्ष 2011 के अनुसार) लगभग 72048 है।
समाचार क्रमांक 156-1074
Comments
Post a Comment