चलाया जाएगा 14 अप्रैल से 5 मई तक ग्राम स्वराज अभियान अभियान के तहत ग्राम स्तर पर 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन
पन्ना 17 अप्रैल 18/पंचायती राज्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 14 अप्रैल से 5 मई 2018 तक ग्राम स्वराज अभियान आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। अभियान के अन्तर्गत 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन ग्राम स्तर किया जाना है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक एनआरएलएम, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग पन्ना एवं समस्त कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर प्रत्येक ग्राम में सुबह ’’स्वच्छता प्रभात फेरी’’ का आयोजन कराएं। दोपहर में ओडीएफ विहीन ग्रामों को शौचालय विहीन घरों में स्वच्छाग्रहियों द्वारा जाकर इसे निर्मित करने हेतु परिवार के सदस्यों को प्रेरित करने का कार्यक्रम ’’दस्तक अभियान’’ चलाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि खुले में शौच से मुक्त ग्रामों में स्वच्छता की निरंतरता हेतु अपससंहम ेंदपजंजपवद पदकमग अनुसार ’’आंकलन कार्यक्रम’’ दोपहर में किया जाए। प्रत्येक विद्यालय में शाम 4 बजे ’’स्वच्छता सभा’’ का आयोजन कराया जाए। जिसमें विद्यार्थियों को शौचालय के उपयोग का महत्व एवं साबुन से हाथ धुलाई का स्वास्थ्य पर प्रभाव संबंधी वार्तालाप/गतिविधियाॅ की जाएं। ग्राम को खुले में शौच से मुक्त करने एवं खुले में शौच की निरंतरता विषय पर ’’रात्रि-चैपाल’’ में परिचर्चा की जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन कर आयोजित गतिविधियों के फोटोग्राफ्स इस कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे।
समाचार क्रमांक 161-1079
Comments
Post a Comment