कलेक्टर ने ली समयसीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक फील्ड भ्रमण न करने वाले अधिकारियों पर की नाराजगी व्यक्त

पन्ना 17 अप्रैल 18/कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा समयसीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उनके द्वारा सीएम हेल्पलाईन एवं जनसुनवाई प्रकरणों मंे निराकरण की साप्ताहिक प्रगति की विभागवार एवं अधिकारीवार समीक्षा की। साथ ही उन्होंने नलजल योजना, उपार्जन, प्रसव केन्द्रों पर समुचित सुविधा, ग्राम स्वराज अभियान, वन अधिकार दावों के निराकरण, श्रमिक पंजीयन, मिशन इन्द्रधनुष, सुपोषण अभियान सहित विभिन्न समसमायिक विषयों पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को विभिन्न दिशानिर्देश दिए।

    बैठक में कलेक्टर द्वारा पिछली समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के परिपालन की भी अधिकारीगण समीक्षा की गयी। पिछली बैठक में कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को सप्ताह में कम से कम तीन दिन फील्ड भ्रमण के निर्देश दिए गए थे। इसका पालन न करने वाले अधिकारियों पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारियों को क्षेत्रीय गतिविधियों की पूरी जानकारी रहनी चाहिए। फील्ड पर भ्रमण नही करने वाले तथा अपने क्षेत्र की जानकारी नही रखने वाले अधिकारी अप्रिय स्थिति के लिए तैयार रहें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को नियमित रूप से क्षेत्रीय स्कूलों का भ्रमण कर शिक्षा व्यवस्था में सुधार के प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 151-1069

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति