संभाग स्तरीय प्रशिक्षण सागर में 16 एवं 17 अप्रैल को जिला स्तरीय मास्टर 20 अप्रैल को पन्ना तथा तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स तहसीलों में 24 अप्रैल को देंगे प्रशिक्षण

पन्ना 11 अप्रैल 18/मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशानुसार संभाग स्तरीय प्रशिक्षण सागर में 16 एवं 17 अप्रैल 2018 को प्रातः 11 बजे से कार्यालय कलेक्टर सागर के ई-कक्ष केन्द्र में आयोजित किया गया है। जिसमें भारत निर्वाचन आयोग से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स श्री रमेश कुमार पाण्डेय द्वारा जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि डाॅ. सी.एम. अग्रवाल प्राध्यापक शा. छत्रसाल महा. पन्ना (9425167987), डाॅ. अरविन्द खरे प्राध्यापक शा. छत्रसाल महा. पन्ना (9424977644) तथा डाॅ. एस.पी. सिंह प्राध्यापक शा. छत्रसाल महा. पन्ना (9827846642) को स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किए गए हैं। नियुक्त जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स सागर में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

    उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण उपरांत तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को 20 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय कला भवन बस स्टैण्ड के पास पन्ना में प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनर 24 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से तहसील स्तर पर समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार तथा बीएलओ, बीएलओ सुरपरवाईजर को प्रशिक्षण देंगे।

    उन्होंने बताया कि तहसील पन्ना में आर.पी. खरे व्याख्याता डाईट पन्ना, संजय जडिया व्याख्याता डाईट पन्ना, तहसील पवई में रामकृष्ण नगायच व्याख्याता उमावि पवई, राकेश कुमार खरे व्याख्याता उमावि पवई, तहसील अजयगढ में राजेन्द्र रैकवार प्राचार्य क.उमावि. अजयगढ, नन्दपाल सिंह व्याख्याता उमावि अजयगढ को तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील गुनौर में अरूण कुमार जैन प्राचार्य हाईस्कूल कठवरिया, हरीराम माली वरि. अध्यापक उमावि. द्वारी, तहसील शाहनगर में हुकुम सिंह व्याख्याता उमावि. शाहनगर, मलखान सिंह व्याख्याता उमावि. शाहनगर, तहसील रैपुरा में साकिर अली वरि. अध्यापक उमावि. रैपुरा, प्रमोद कुमार वरि. अध्यापक उमावि. रैपुरा, तहसील अमानगंज में एस.के. शर्मा प्राचार्य उमावि. अमानगंज, मनीष रेजा वरि. अध्यापक उमावि. अमानगंज तथा तहसील देवेन्द्रनगर में अरूण कुमार मिश्रा व्याख्याता उमावि. देवेन्द्रनगर एवं रूद्र प्रताप चन्द्रपुरिया वरि. अध्यापक उमावि. देवेन्द्रनगर को तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त किया गया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स सागर में तथा तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स जिला स्तरीय प्रशिक्षण में निर्धारित तिथियों, निर्धारित स्थल में प्रशिक्षण हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करें तथा प्रशिक्षण उपरांत प्रतिवेदन फोटोग्राफ सहित प्रस्तुत करें।
समाचार क्रमांक 90-1008

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति