विद्युत आज रहेगी बंद-सुबह 11 से शाम 5 बजे तक
पन्ना 11 अप्रैल 18/कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल पन्ना ने बताया है कि मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमीशन कम्पनी लि. द्वारा 220 के.व्ही. सबस्टेशन सितपुरा में मेन्टेनेंस कार्य किया जाना है। जिस वजह से 13 अप्रैल को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
उन्होंने बताया कि 132 के.व्ही. उपकेन्द्र पन्ना से निकलने वाले 33 के.व्ही. फीडरों से जुडे 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र पन्ना (शहर), देवेन्द्रनगर, अजयगढ़, धरमपुर, सब्दुआ, बृजपुर, ककरहटी, अमानगंज, महेबा, द्वारी से जुडे ग्रामों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
समाचार क्रमांक 94-1012
उन्होंने बताया कि 132 के.व्ही. उपकेन्द्र पन्ना से निकलने वाले 33 के.व्ही. फीडरों से जुडे 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र पन्ना (शहर), देवेन्द्रनगर, अजयगढ़, धरमपुर, सब्दुआ, बृजपुर, ककरहटी, अमानगंज, महेबा, द्वारी से जुडे ग्रामों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर समय में परिवर्तन किया जा सकता है।
समाचार क्रमांक 94-1012
Comments
Post a Comment