ई.व्ही.एम की क्वालिटी चैक करने प्रशिक्षण 12 एवं 13 अप्रैल को
पन्ना 11 अप्रैल 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन पन्ना ने बताया है कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की ई.व्ही.एम. की क्वालिटी चैक एवं प्री.एफ.एल.सी. करने हेतु प्रसारित निर्देशों के पालन में मास्टर ट्रेनर्स एवं अन्य कार्यो हेतु कर्मचारियों की ड्यिूटी लगाई गयी है। समस्त शासकीय सेवकों को ई.व्ही.एम. की क्वालिटी चैक एवं प्री.एफ.एल.सी. की प्रक्रिया का प्रशिक्षण शासकीय छत्रसाल स्नात्कोत्तर महाविद्यालय कला भवन बस स्टैण्ड के पास पन्ना में दिया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकरियों एवं कर्मचारियों को आदेशित किया है कि निर्धारित दिनांक/समय /नियत स्थान पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें।
समाचार क्रमांक 99-1017
समाचार क्रमांक 99-1017
Comments
Post a Comment