मंत्री सुश्री महदेले ने किया प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ शहरी आजीविका मिशन पन्ना द्वारा महिलाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण पापड एवं बडी निर्माण हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

इस अवसर पर मंत्री सुश्री महदेले ने कहा कि शासन द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अन्त्योदय की अवधारणा को साकार रूप देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्तियों के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। दीनदयाल अन्त्योदय योजना के तहत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा आयोजित की जा रही गतिविधियां इन्हीं में से एक है। आज इस मंगल भवन में महिलाओं को यह दूसरा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षणों का आयोजन किया जाता रहे। इससे हमारे शहर की महिलाएं कार्य में निपुर्ण होकर रोजगार के साथ-साथ स्वरोजगार भी प्रारंभ कर सकती हैं। इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आगे आने वाली पीढ़ी को बेहतर भविष्य मिलेगा। साथ ही कुपोषण से मुक्ति भी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि स्व-सहायता समूहों का कार्य क्षेत्र बहुत बड़ा है। आजीविका मिशन एवं सही विजन के साथ नई-नई गतिविधियों एवं आजीविका के साधनों को इससे जोड़ा जा सकता है। उन्होंने मिशन प्रबंधक को नवाचार करते हुए विभिन्न तरह की एवं विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग में लायी जाने वाली वस्तुओं के निर्माण का प्रशिक्षण भी शहर की महिलाओं को दिलाने की अपील की।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने कहा कि इन प्रशिक्षणों के माध्यमों से महिलाओं में दक्षता पैदा करने का प्रयास किया जाता है। इससे निर्माण सामग्री में गुणवत्ता आती है और बाजार में उसकी अधिक कीमत मिल पाती है। महिलाओं को इन प्रशिक्षणों का लाभ अवश्य लेना चाहिए। इनके माध्यम से वे अपनी आजीविका के साधन विकसित कर सकती हैं। उन्होंने मिशन प्रबंधक को प्रशिक्षण दिलाने के साथ-साथ सामग्रियों को बाजार में बेचने की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर शहरी मिशन प्रबंधक श्री तिवारी द्वारा आजीविका मिशन के उद्देश्यों एवं गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। उन्हांेने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 11 अप्रैल से प्रारंभ होकर 13 अप्रैल तक चलेगा। जिसमें इन्द्रपुरी क्षेत्र के 4 स्व-सहायता समूहों की महिलाआंे को पापड एवं बडी निर्माण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनके लिए बाजार की व्यवस्था भी की जाएगी।
कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त करते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री पटैरिया ने मंत्री सुश्री महदेेले को अगला प्रशिक्षण सेनेटरी नेपकिन निर्माण के संबंध में दिलाए जाने का आश्वासन दिया। समाचार क्रमांक 89-1007
Comments
Post a Comment