जिला सैनिक कल्याण अधिकारी 16 अप्रैल को आएंगे पन्ना
पन्ना 11 अप्रैल 18/पन्ना जिले के समस्त सेवानिवृत्त भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं आश्रितों को सूचित किया गया है कि कमाण्डर मधुकर जोशी (से.नि.) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी छतरपुर 16 अप्रैल को पन्ना जिले के भ्रमण पर रहेंगे। जिस किसी को भी पेंशन से संबंधित जैसे कि ओ.आर.ओ.पी., 7वां वेतन आयोग का लागू न होना, या एरियर न मिलना, जो ई.सी.एच.एस. के सदस्य नही है उनको चिकित्सा भत्ता न मिलना इत्यादि परेशानी हो वे अपना कार्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र, पीपीओ बैंक पासबुक की छायाप्रति जिसमें हाल की प्रविष्टि हो या अन्य किसी भी परेशानी के लिए अपना आवेदन साथ लेकर आएं।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री जोशी 16 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक आशीर्वाद भवन, प्रथम तल पोहानी मेडिकल के सामने हास्पिटल चैराहा के पास पन्ना में उपस्थित रहेंगे।
समाचार क्रमांक 96-1014
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री जोशी 16 अप्रैल को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक आशीर्वाद भवन, प्रथम तल पोहानी मेडिकल के सामने हास्पिटल चैराहा के पास पन्ना में उपस्थित रहेंगे।
समाचार क्रमांक 96-1014
Comments
Post a Comment