ग्रामीण आजीविका मिशन से साधारण ग्राम बना समृद्ध ग्राम

 पन्ना 11 अप्रैल 18/पन्ना जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलो मीटर की दूरी पर अहिरगुवा ग्राम पंचायत के अन्तर्गत ग्राम उड़की है। इस ग्राम में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन संचालन के पूर्व यहां के ग्रामवासियों की आजीविकोपर्जन का मुख्य साधन पारंपारिक कृषि एवं व्यवसाय था। लेकिन अब गांव के लोग वैज्ञानिक तरीके से कृषि करते हुए उन्नत फसल एवं बड़े पैमाने पर सब्जी उत्पादन कर रहे हैं। इन समूहों के सदस्यों को उनकी आजीविका वृद्धि के लिए साबुन निर्माण का प्रशिक्षण भी दिलाया गया है। अब समूह के लोगों द्वारा घर से ही साबुन निर्माण के कार्य की शुरूआत कर दी गयी है। इस तरह से एक साधारण ग्राम उड़की समृद्ध ग्राम बन गया है।

    इस संबंध में मिशन प्रबंधक से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि ग्रामीण आजीविका मिशन की शुरूआत में इन ग्रामवासियों को सबसे पहले मिशन के प्रमुख उद्देश्यों से अवगत कराया गया। आपस में सहयोग की भावना को विकसित किया गया। ग्रामवासियों को समूह से समृद्धि की ओर प्रेरित करते हुए 4 महिला एवं एक वृद्ध को मिलाकर कुल 5 समूहों का गठन किया गया। इस तरह गांव के कुल निवासरत 52 परिवारों में से 47 परिवारों को समूह में जोड़ लिया गया है।

    ग्राम में गठित इन समूहों को अब तक 2 लाख 15 हजार रूपये की ऋण राशि मिशन के माध्यम से एवं 6 लाख रूपये की ऋण राशि बैंक लिंकेज के माध्यम से 4 समूहों को उपलब्ध कराई जा चुकी है। ग्राम उड़की में ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से समूह सदस्यों को पारम्परिक खेती /सब्जी उत्पादन की बजाय वैज्ञानिक तरीके से कृषि करने के लिए कृषि विभाग से समन्वय कर उन्नत कृषि एवं सब्जी उत्पादन के संबंध में प्रशिक्षण दिलाए गए। वर्तमान में भी यह प्रशिक्षण दिलाए जा रहे हैं। जिससे समूह सदस्यों द्वारा व्यापक पैमाने पर सब्जी उत्पादन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

    इतना ही नही ग्राम में निवासरत बेरोजगार युवकों को रोजगार से जोड़ने के लिए मिशन द्वारा समय-समय पर रोजगार मेले, स्वरोजगार प्रशिक्षण आयोजित करने के साथ प्रशिक्षण उपरांत कम्पनियों में रोजगार प्रदाय कराया जा रहा है। जिससे अब ग्राम उड़की के कई युवा अपना एवं अपने परिवार का समुचित तरीके से भरण-पोषण कर पा रहे हैं। इस साधारण गांव को समृद्ध ग्राम बनाने का पूरा श्रेय ग्रामवासी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को देते हैं।
समाचार क्रमांक 102-1020



Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति