पड़ोसी राज्य से गेंहू की आवक रोकने जांच समिति गठित
पन्ना 16 मार्च 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि जिले में वर्ष 2018-19 में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन 26 मार्च से प्रारंभ हो रहा है। जिले की सीमा अनुविभाग अजयगढ/पन्ना से जिले मेें अन्य पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश से गेंहू की आवक रोकने के लिए अनुविभाग पन्ना एवं अजयगढ में पृथक-पृथक जांच समिति गठित की गयी है।
उन्होंने बताया कि समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना/अजयगढ़ को अध्यक्ष बनाया गया है। गठित समिति में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना/अजयगढ, अनुविभागीय अधिकारी वन पन्ना/अजयगढ, जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी तहसीलदार/ नायब तहसीलदार समस्त अनुविभाग पन्ना/अजयगढ, उपायुक्त सहकारिता, समस्त थाना प्रभारी संबंधित अनुविभाग क्षेत्र के, सहकारिता विस्तार अधिकारी अनुविभाग क्षेत्र पन्ना/अजयगढ तथा सहायक/ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को सदस्य बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि समिति द्वारा सीमावर्ती इलाकों में आवश्यक चेकिंग दल तैनात कर संघन पर्यवेक्षण कराएंगे। अवैधानिक तरीके अपनाकर अन्य राज्य से उपार्जन केन्द्रों में विक्रय हेतु आने वाला उत्पाद रोकेंगे। नामित दल का विवरण मय दूरभाष क्रमांक की जानकारी कन्ट्रोल रूम में भेजें। दल के द्वारा किए गए कार्य की साप्ताहिक रूप से समीक्षा की जाएगी। समिति प्रत्येक शनिवार को शाम 4.30 बजे जिले के कलेक्टर को वस्तुस्थिति का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।
समाचार क्रमांक 151-737
उन्होंने बताया कि समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना/अजयगढ़ को अध्यक्ष बनाया गया है। गठित समिति में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना/अजयगढ, अनुविभागीय अधिकारी वन पन्ना/अजयगढ, जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी तहसीलदार/ नायब तहसीलदार समस्त अनुविभाग पन्ना/अजयगढ, उपायुक्त सहकारिता, समस्त थाना प्रभारी संबंधित अनुविभाग क्षेत्र के, सहकारिता विस्तार अधिकारी अनुविभाग क्षेत्र पन्ना/अजयगढ तथा सहायक/ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को सदस्य बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि समिति द्वारा सीमावर्ती इलाकों में आवश्यक चेकिंग दल तैनात कर संघन पर्यवेक्षण कराएंगे। अवैधानिक तरीके अपनाकर अन्य राज्य से उपार्जन केन्द्रों में विक्रय हेतु आने वाला उत्पाद रोकेंगे। नामित दल का विवरण मय दूरभाष क्रमांक की जानकारी कन्ट्रोल रूम में भेजें। दल के द्वारा किए गए कार्य की साप्ताहिक रूप से समीक्षा की जाएगी। समिति प्रत्येक शनिवार को शाम 4.30 बजे जिले के कलेक्टर को वस्तुस्थिति का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।
समाचार क्रमांक 151-737
Comments
Post a Comment