कृषि विज्ञान केन्द्र में किसान मेला आज प्रातः 9.30 बजे से प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन का होगा सीधा प्रसारण

पन्ना 16 मार्च 18/कृषि विज्ञान केन्द्र पुरूषोत्तमपुर पन्ना में 17 मार्च 2018 शनिवार को सुबह 9.30 बजे से किसान मेले का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव एवं अध्यक्ष विधायक गुनौर श्री महेन्द्र सिंह बागरी होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक पवई श्री मुकेश नायक, उपाध्यक्ष बु.ख.वि.प्रा. श्री महेन्द्र प्रताप सिंह यादव, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह, कृषि उपज मण्डी पन्ना की अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सतानन्द गौतम, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शोभा सिंह एवं कृषि स्था.स.जि.पं. पन्ना के सभापति श्री प्रहलाद सिंह लोधी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का कृषकों की आय दुगनी करने संबंधी उद्बोधन का आॅनलाईन सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। इसके अलावा वैज्ञानिकों द्वारा कृषि तकनीकी पर व्याख्यान दिए जाएंगे। वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. बी.एस. किरार ने सभी जनप्रतिनिधियों, कृषक भाई एवं बहनों तथा समस्त अधिकारी-कर्मचारियों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है।
समाचार क्रमांक 159-745

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति