कल्दा पठार वासियों के लिए खुशखबरी बैंकिंग सुविधा के लिए विशेष दिन निर्धारित
पन्ना 16 मार्च 18/कल्दा पठार वासियों के लिए खुशखबरी है। उन्हें बैंकिंग सुविधाओं के लिए हो रही परेशानी से बचाने के लिए विशेष सुविधा प्रदान करने का निर्णय जिला प्रशासन द्वारा गत दिवस आयोजित डीएलसीसी की बैठक में लिया गया है। कल्दा पठार के सभी लोगों को सलेहा बैंक के माध्यम से बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार का दिन निर्धारित कर दिया गया है। इन दोनों दिवसों में स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास की किश्तों, सभी तरह की सामाजिक सुरक्षा पेंशनों सहित समस्त हितग्राहीमूलक बैंकिंग सुविधाओं का लाभ लिया जा सकेगा।
समाचार क्रमांक 154-740
समाचार क्रमांक 154-740
Comments
Post a Comment