वनवासी छात्रावास को एनएमडीसी द्वारा 10 लाख रूपये की सहायता
पन्ना 16 मार्च 18/पन्ना में मधुकर राष्ट्रोत्कर्ष समिति द्वारा सुदर्शन वनवासी छात्रावास का निःशुल्क संचालन किया जा रहा है। सेवाभाव से संचालित इस छात्रावास के छात्रों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एनएमडीसी पन्ना द्वारा 10 लाख रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। सहायता राशि का चेक कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री मनोज खत्री के माध्यम से एनएमडीसी के अधिकारियों श्री राजीव शर्मा महाप्रबंधक एनएमडीसी और माधव कुमार मैनेजर पर्सनल द्वारा मधुकर राष्ट्रोत्कर्ष समिति के सचिव श्री लक्ष्मीकांत शर्मा और जिला संपर्क प्रमुख योगेन्द्र भदौरिया को प्रदाय किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल एवं जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक 160-746
समाचार क्रमांक 160-746
Comments
Post a Comment