मतदाताओं के लिए जागरूकता अभियान
पन्ना 15 मार्च 18/राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाना है। जिसके अन्तर्गत आगामी माह में होने वाले मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को प्राथमिकता से सम्पादित करते हुए समस्त पात्र निवासियों के नाम जोडे जाएंगे। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे.एस. बघेल ने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। जिससे राज्य निर्वाचन आयोग को कार्यक्रम घोषित होने पर त्रुटिरहित मतदाता सूची प्रेषित की जा सके। उन्होंने मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित की गयी गतिविधियों के संबंध में फोटोग्राफ सहित कार्यवाही विवरण की प्रतियां कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना को प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 138-724
समाचार क्रमांक 138-724
Comments
Post a Comment