विधान सभा मुख्यालय में बीएलओ की बैठक 16 एवं 17 को

पन्ना 15 मार्च 18/भोपाल द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों की आयोजित वीडियो कान्फ्रेन्स 14 मार्च में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत मतदाता सूची को साफ, स्वच्छ, त्रुटिरहित बनाए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि आयोग के निर्देशों के पालन में कलेक्टर महोदय द्वारा विधान सभा स्तर पर बीएलओ की बैठक ली जाना है। बीएलओ की बैठक की सूचना संबंधित तहसीलदारों द्वारा दी जाएगी।

    उन्होंने बताया कि विधान सभा 58-पवई में 15 मार्च को दोपहर 2 बजे से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पवई में तहसील पवई, सिमरिया, शानगर तथा रैपुरा के बीएलओ की बैठक सम्पन्न की गयी। इसी प्रकार विधान सभा 59-गुनौर में 16 मार्च को दोपहर 2 बजे से बीआरसी भवन गुनौर में ब्लाॅक गुनौर, अमानगंज एवं देवेन्द्रनगर के बीएलओ की बैठक आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार विधान सभा 60-पन्ना में 17 मार्च को दोपहर 2 बजे से मंगल भवन प्राणनाथ मंदिर के पास पन्ना में तहसील अजयगढ एवं पन्ना के बीएलओ की बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए है कि विधानसभा मुख्यालय के तहसीलदार बैठक स्थल पर बीएलओ को बैठने एवं पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
समाचार क्रमांक 129-715

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति