विद्युत उपभोक्ता शिकायत शिविर 17 को
पन्ना 15 मार्च 18/कार्यपालन अभियंता विद्युत मण्डल पन्ना द्वारा जिले के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि 17 मार्च को पन्ना (शहर) वितरण केन्द्र धरमसागर में विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम जबलपुर के अध्यक्ष एवं सदस्यों की उपस्थिति में विद्युत उपभोक्ता शिकायत शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर दोपहर 1.30 बजे से अपरांह 3 बजे तक लगाया जाएगा। उन्होंने समस्त उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि शिविर में बिजली बिल, मीटर, लाइन एवं अन्य विद्युत संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहें। विद्युत की बचत ही विद्युत का उत्पादन है।
समाचार क्रमांक 134-720
समाचार क्रमांक 134-720
Comments
Post a Comment