ब्लड उपलब्धता की जानकारी ब्लड बैंक के बाहर चस्पा करने के निर्देश
पन्ना 15 मार्च 18/ब्लड बैंक पन्ना में ब्लड उपलब्ध होने की जानकारी नोटिस पर चस्पा नही होने के कारण मरीजों एवं उनके परिजनों को बडी कठिनाई का सामना करना पडता है। जिसे संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने उपलब्ध ब्लड की जानकारी ब्लड बैंक के बाहर एक बडे नोटिस बोर्ड पर प्रतिदिन अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय पन्ना को दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि इस संबंध में नगरपालिका पन्ना उपाध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता पारासर द्वारा कलेक्टर श्री मनोज खत्री को 15 मार्च को आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिसमें उन्होंने विभिन्न त्यौहारों एवं आयोजनों में लोगों द्वारा रक्तदान करने के बावजूद समय पर जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध न कराने पर रक्तदान के उद्देश्य को निरर्थक बताया है। साथ ही ब्लड उपलब्धता की जानकारी प्रतिदिन चस्पा कराने के संबंध में अनुरोध किया है। जिससे गरीब एवं असहाय मरीजों को रक्त के लिए परेशान न होना पडे और उन लोगों को भी आघात न पहुंचे जो स्वप्रेरणा से ब्लड बैंक पहुंचकर निःस्वार्थ भाव से गरीबों की मदद के लिए रक्तदान करते हैं।
समाचार क्रमांक 139-725
उल्लेखनीय है कि इस संबंध में नगरपालिका पन्ना उपाध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता पारासर द्वारा कलेक्टर श्री मनोज खत्री को 15 मार्च को आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिसमें उन्होंने विभिन्न त्यौहारों एवं आयोजनों में लोगों द्वारा रक्तदान करने के बावजूद समय पर जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध न कराने पर रक्तदान के उद्देश्य को निरर्थक बताया है। साथ ही ब्लड उपलब्धता की जानकारी प्रतिदिन चस्पा कराने के संबंध में अनुरोध किया है। जिससे गरीब एवं असहाय मरीजों को रक्त के लिए परेशान न होना पडे और उन लोगों को भी आघात न पहुंचे जो स्वप्रेरणा से ब्लड बैंक पहुंचकर निःस्वार्थ भाव से गरीबों की मदद के लिए रक्तदान करते हैं।
समाचार क्रमांक 139-725
Comments
Post a Comment