भावांतर पंजीयन 24 मार्च तक-शीघ्र उठाएं लाभ
पन्ना 15 मार्च 18/रबी 2017-18 में भावांतर भुगतान योजनान्तर्गत 12 फरवरी से चना, मसूर, सरसों एवं प्याज के निःशुल्क पंजीयन किए जा रहे हैं। यह पंजीयन सभी उपार्जन केन्द्रों एवं कृषि उपज मण्डी समितियों में निःशुल्क किए जा रहे हैं। राज्य शासन द्वारा पंजीयन अवधि को 24 मार्च 2018 तक किसान हित में बढाया गया है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने जिले के कृषकों से अपील करते हुए कहा है कि 24 मार्च के पूर्व किसान भाई समस्त प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों एवं कृषि उपज मंडी समितियों में आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचकर शीघ्र पंजीयन कराएं और योजना का लाभ उठाएं। भावांतर भुगतान योजना किसान भाईयों को उनकी उपज का उचित दाम दिलाती है।
समाचार क्रमांक 137-723
समाचार क्रमांक 137-723
Comments
Post a Comment