बीकानेर स्वीट्स ने जीवन में घोली मिठास होटल व्यवसाय से चल पड़ी विनीता की गाड़ी

पन्ना 15 मार्च 18/विनीता और उसके परिवार की गाड़ी बडी मशक्कतों से जैसे-तैसे चल रही थी। पति की प्रदेश के बाहर नौकरी से केवल 10 हजार रूपये की आमदनी हो पाती थी। जिसमें तीन बच्चों के साथ पति-पत्नी अपना पालन-पोषण कर रहे थे। तभी विनीता को अपने एक मित्र के माध्यम से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी मिली। योजना का लाभ लेने के लिए पूरी प्रक्रिया समझने के लिए विनीता ने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड पन्ना एवं भारतीय स्टेट बैंक शाखा बेनीसागर पन्ना से सम्पर्क किया। पहले विनीता और उनके पति पंजाब में बीकानेर स्वीट्स के होटल में काम करते थे। इसीलिए विनीता को होटल व्यवसाय के संबंध में जानकारी के साथ-साथ रूचि भी थी। अब विनीता ने होटल व्यवसाय के लिए भारतीय स्टेट बैंक शाखा बेनीसागर पन्ना में आवेदन कर दिया।
   
    बैंक से प्रकरण स्वीकृति के बाद विनीता को 5 लाख रूपये का ऋण प्राप्त हुआ। जिससे इन्होंने अपना व्यवसाय शुरू कर दिया। अपने होटल व्यवसाय के लिए सामग्री कटनी, सतना, जबलपुर से प्राप्त करती हैं। अपने होटल का नाम इन्होंने बीकानेर स्वीट्स रखा है। स्वीट्स की मिठास अब इनके जीवन में भी घुल गयी है। विनीता को 20 से 25 हजार रूपये की आमदनी हर माह प्राप्त हो जाती है। बच्चों का पालन-पोषण एवं शिक्षा भी अच्छी तरह से हो रही है। प्रति माह किश्त भी समय पर चुका पाती हैं। विनीता कहती हैं कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से उनकी गाड़ी अब बेहतर ढंग से चलने लगी है। बहुत अच्छा आर्थिक लाभ मिल पा रहा है। सभी को इस योजना लाभ जरूर लेना चाहिए।
समाचार क्रमांक 127-713

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति