मंत्री सुश्री महदेले ने 73 जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता
पन्ना 11 मार्च 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 101 जरूरतमंदों को उपचार के लिए 2 लाख 19 हजार रूपये की सहायता राशि दी गयी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि रानीगंज के रज्जाक खां, टिकुरिया के संजय रैकवार, प्रीति रैकवार, श्यामलाल, रानीगंज के अब्दुल शमी, इमरान खान, टिकुरिया निवासी आशा बाई अहिरवार, सोमवती रैकवार, गणेश प्रसाद भट्ट, ग्राम देवगांव की शांति देवी, रजुलिया अहिरवार, रानीगंज के दर्शन खटीक, टिकुरिया निवासी अजय कुमार रैकवार, लीला रैकवार, ग्राम भानपुर बरकोला के भगवानदास यादव, बाराकगरे का के राजाराम, रानीगंज के जमील अहमद, बेनीसागर के अखिलेश सेन, रविन्द्र सेन तथा राजकुमारी सेन को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।
इसी प्रकार आगरा के रामगोपाल तिवारी, धाम मोहल्ला के रितिराज शर्मा, ग्राम गहरा निवासी संगीता सिंह यादव, टिकुरिया निवासी देविका भट्ट, देवगांव की कल्पना लोध, ग्राम पंचमपुर की शीतला देवी सिंह, ग्राम पटी बजरिया की पान बाई यादव, कुसुम बाई, रक्सेहा की बुदीरानी मंडल, टिकुरिया के राजेश कुमार जैन, सिंहपुर के महेन्द्र बेडिया, रानीगंज के शभाना आफरीन, टिकुरिया के परमीला भट्ट, रितु भट्ट, कुंजवन के हरिपद मंडल, किशोरगंज के प्रशांत मिश्रा, धाम मोहल्ला के रविकुमार गंगेले तथा कुंवरपुर के रज्जू प्रसाद अवस्थी को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है। खोरा के कृष्ण कुमार, मोहनपुरवार के कुलदीप यादव, भोजमाता चैकी ब्लाक निवासी संगीता यादव, जगात चैकी के कल्हा ढीमर, ग्राम जसवंतपुरा के विनय कुमार गर्ग, रक्सेहा की प्रियंका सरकार, हरदी की निराशा तिवारी, रक्सेहा के गुरूपद मंडल, खेजरा मंदिर निवासी मुन्नी बाई वंशकार, अहिरगवां के गोपाल मंडल, बेनीसागर के मनीष सेन, इन्द्रपुरी की अशोदा बाई, गीता पाण्डे, बेनीसागर के रामकुमार कुशवाहा, रक्सेहा के तपन सरकार, टिकुरिया के राजेन्द्र सिंह, अनीता सिंह, कटरा की रफसाना बेगम, कृष्णाकल्याणपुर की दासी बाई तथा प्रेमलाल अहिरवार को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।
कृष्णाकल्याणपुर निवासी उत्तम सिंह यादव, मीरा यादव, खिरवा निवासी मुन्नी बाई, आगरा की मुलिया बाई कोंदर, प्रतिमा यादव, बेनीसागर की बडीबहू कोंदर, आगरा की दिपाली यादव, शहजादी बेगम, बेनीसागर की लीला बाई कोंदर, आगरा की शहीदन बेहना, काशी प्रसाद यादव, तिज्जा साहू, कुडार के रामचरण यादव तथा छतैनी के बेटालाल को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।
समाचार क्रमांक 81-667
Comments
Post a Comment