समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित जिले के सभी प्रसव केन्द्रों में उपलब्ध कराएं मूलभूत सुविधा-कलेक्टर बोर्ड परीक्षाओं के संचालन में बरतें पूरी सख्ती, कोताही स्वीकार नही-कलेक्टर नवाचार-दो अतिकुपोषित बच्चों को गोद लेंगे कलेक्टर, अन्य अधिकारियों को भी प्रोत्साहित किया

पन्ना 12 मार्च 18/ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध प्रसव सुविधाओं के अभाव में सामान्य प्रसव वाली गर्भवती महिलाओं को भी परेशान होकर जिला मुख्यालय आना पडता है। साथ ही इससे जिला चिकित्सालय में सामान्य एवं असामान्य दोनों प्रसव एक साथ कराने का दबाव बढता है। प्रसव कक्ष में सामान्य से अधिक संख्या में परिजनों की उपस्थिति से नवजात शिशुओं को संक्रमण का खतरा भी बढ जाता है। गर्भवती माताओं की सुविधा के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों के प्रसव केन्द्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इन केन्द्रों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारियों को समुचित प्रशिक्षण भी दिया जाए। सभी आवश्यक दवाईयांे की उपलब्धता सुनिश्चित हो। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद भी इस पर निगरानी रखें। यह निर्देश कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। 

उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं का संचालन सख्ती के साथ किया जाना सुनिश्चित करें। मंडल के निर्देशानुसार विधिवत परीक्षाएं संचालित की जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही स्वीकार नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में लगभग 2 हजार अतिकुपोषित बच्चे हैं। शासन, प्रशासन एवं आमजन के संयुक्त प्रयासों से ही कुपोषण को जड़ से मिटाया जा सकता है। इसी कड़ी में नवाचार करते हुए कलेक्टर द्वारा 2 अतिकुपोषित बच्चों को गोद लिया जाएगा। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों एवं क्षेत्रीय अधिकारियों से भी इन बच्चों को गोद के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इन बच्चों पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती से लेकर नियमित फाॅलोअप में निगरानी रखने के अलावा इनके माता-पिता से सम्पर्क बनाएं। अपनी इच्छा अनुरूप एवं मानवता के नाते इन बच्चों को कुपोषण की जंग जीतने में मदद करें। उन्होंने पल्स पोलियो अभियान के द्वितीय चरण के अन्तर्गत अधिकारियों द्वारा सक्रिय भूमिका निभाने पर बधाई दी। बैठक में कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों में निराकरण की समीक्षा के अलावा मातृ वंदना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्यपूर्ति, सौभाग्य योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नलजल योजनाओं में प्रगति, भावांतर भुगतान योजना आदि की भी समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक चतुर्वेदी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे। 
समाचार क्रमांक 82-668

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति