प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र से 10 छात्र आज जाएंगे गुडगांव

पन्ना 12 मार्च 18/जिला मुख्यालय स्थित प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र के द्वारा युवाओं को रोजगार के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदाय किया जा रहा है। प्रशिक्षण के साथ साथ रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। गत दिवस आयोजित रोजगार मेले के माध्यम से चयनित 20 छात्र 10 मार्च को अहमदाबाद के लिए रवाना हुए हैं। इसी कडी में 13 मार्च मंगलवार को कौशल केन्द्र से 10 छात्र गुडगांव के लिए रवाना होंगे। इन युवाओं का चयन टोयटा इण्डिया कम्पनी बावल में रोजगार के लिए किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सेंटर मैनेजर नारायण सिंह चैहान ने बताया कि 24 मार्च तक सभी चयनित विद्यार्थियों को कम्पनियों में ज्वाइन करा लिया जाएगा। आज गुडगांव के लिए रवाना हो रहे युवाओं में पहाडीखेरा के अंकित लखरे एवं प्रकाश रीव, चापा के दीपेश विश्वकर्मा, अमानगंज के बीरेन्द्र गुप्ता, कुलदीप यादव एवं जयहिन्द यादव, गुनौर के शशिकांत तथा पन्ना के दीपक, नीरज अहिरवार एवं अनीस शामिल हैं। जिले के अन्य युवा भी प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार के अवसरों का लाभ उठाएं। 
समाचार क्रमांक 92-678    

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित