मृतक के वैध वारिस को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता

पन्ना 12 मार्च 18/नायब तहसीलदार सुनवानी तहसील अमानगंज के प्रतिवेदन अनुसार 14 अक्टूबर 2015 को आवेदक राघवेन्द्र पटेल पिता संतु पटेल निवासी गढीकरहिया की पत्नी श्रीमती बृजकुमारी टेªक्टर में बैठकर अपने खेत जा रही थी इसी बीच नीचे गिर गयी जिससे ऊपर ट्रक का पहिया निकल गया जिससे मौके पर उसकी मृत्यु हो गयी थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर ने कलेक्टर न्यायालय में मृतक के निकटतम वैध वारिस उसके पति श्री राघवेन्द्र पटेल को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए जाने हेतु प्रकरण अनुशंसा सहित प्रेषित किया गया।

तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतक श्रीमती बृजकुमारी के निकटतम वैध वारिस उसके पति श्री राघवेन्द्र पटेल निवासी गढ़ीकरहिया तहसील अमानगंज जिला पन्ना को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता सड़क दुर्घटना मद से स्वीकृत की है। 
समाचार क्रमांक 85-671

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित