ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रसव सुविधा उपलब्ध है

पन्ना 12 मार्च 18/जिले में पन्ना जिला चिकित्सालय के अलावा भी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रसव की सुविधा उपलब्ध है। यह सुविधा प्रत्येक विकासखण्ड के प्रसव केन्द्रों में उपलब्ध कराई जा रही है। जानकारी के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती माताओं को मुख्यालय आना पडता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी ने बताया कि जिला चिकित्सालय के अलावा जिले में कुल 31 प्रसव केन्द्रों में प्रसव सुविधा मुहैया कराई जा रही है। सीएचसी देवेन्द्रनगर, पीएचसी इटवाकला, पीएचसी ककरहटी, पीएचसी रक्सेहा, उप स्वा. केन्द्र पहाडीखेरा, बृजपुर, तारा, सीएचसी अजयगढ, पीएचसी चंदौरा, खोरा, बरियारपुर, उप स्वा. केन्द्र बीरा, सीएचसी अमानगंज, गुनौर, पीएचसी सलेहा, उप स्वा. केन्द्र भटनवारा, सथनिया, महेबा, सीएचसी पवई, पीएचसी मोहन्द्रा, सिमरिया, हरदुआखमरिया, उप स्वा. केन्द्र कृष्णगढ़, कल्दा, सुनवानी, सीएचसी शाहनगर, पीएचसी रैपुरा, उप स्वा. केन्द्र बिसानी तथा उप स्वा. केन्द्र मलघन में प्रसव केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने गर्भवती माताओं से अपने नजदीकी प्रसव केन्द्र में सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है। विशेष प्रकरण की स्थिति में जिला चिकित्सालय से प्रसव सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। 
समाचार क्रमांक 84-670

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति