महिला प्रशिक्षण केन्द्र गुनौर प्रकरण में लापरवाह पटवारी निलंबित


पन्ना 12 मार्च 18/विगत दिनों सिली कटन तिराहा गुनौर में रात के समय अज्ञात लोगों द्वारा महिला प्रशिक्षण केन्द्र भवन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इस संबंध में जानकारी देते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर श्री अभिषेक सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रकरण के संबंध में जांच की गयी। जिसके बाद शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने एवं महिला प्रशिक्षण केन्द्र के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को भ्रामक जानकारी देने के आरोप में लापरवाह पटवारी हल्का नम्बर 8 गुनौर सिली श्री राजबहादुर सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इस हल्के का प्रभार पटवारी श्री गोविन्द शर्मा को दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुनौर एवं तहसीलदार गुनौर द्वारा महिला प्रशिक्षण केन्द्र स्थल पर तार बाउण्ड्री लगाकर इसे सुरक्षित कर दिया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र को नष्ट कर देने के संबंध में थाना गुनौर में एफआईआर दर्ज कराई गयी है। प्रशिक्षण केन्द्र के सीमांकन के लिए दल गठित किया गया है। साथ में पुराने रिकार्ड की छानबीन कराई जा रही है। जांच के उपरांत दोषी पाए जाने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। 
समाचार क्रमांक 91-677

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित