धूमधाम से कल्दा की महिलाओं ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस

पन्ना 12 मार्च 18/ग्राम जूडा मडैयन पंचायत घुटेही, तहसील पवई, जिला पन्ना में रिलायन्स फाउन्डेषन द्वारा गठित ग्राम कृषक समितियों की महिला सदस्यांे द्वारा 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 17 ग्राम कृषक समितियों से लगभग 1000 हजार महिला व पुरूष कृषकांे द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम की षुरूआत 17 ग्रामों से आये हुए समितियों के अध्यक्षांे द्वारा ध्वजारोहण व दीप प्रज्वलन करके किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एस.पी. सिंह बुन्देला रेंजर सलेहा द्वारा ग्रामीणजनों को बताया गया कि कल्दा क्षेत्र की पहचान जंगल से ही है वन को आप स्वंय ही बचाये क्यांेकि ये वन आपकी धरोहर हैं वनों से प्राप्त वनोपज जैसे आॅवला, महुआ, आचार को पकने पर ही तोडे जिससे आपको वनो उपज का सही भाव मिल सके।

कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि श्री सुधीर कुमार बेगी थानाध्यक्ष सलेहा ने घरेलू हिंसा रोकने, पुत्र-पुत्री में भेद न करने हेतु समझाइस देते हुए कार्यक्रम को अनुषासित तरीके से करने के लिये महिला सदस्यांे को बधाई दी। श्री बेगी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने से संगठन और मजबूत होगा व एकता महिला संघ पन्ना को आग्रह किया कि यदि ऐसे कार्यक्रम आप भविष्य में आयोजित करना चाहे तो हम वित्तीय मदद भी आपको करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही श्रीमती नीरासा बाई, श्रीमती सूमा बाई ने आर.एन.जी. रिलायन्स पोषण बालिका से भरपूर सब्जी हम सभी को मिलने की बात कही। जल संरक्षण संरचनाओं के माध्यम से हमें पेयजल व सिंचाई भरपूर मिलने लगा हैं जिससे हमारी फसल दो-तीन गुना बढी है। पेयजल की उपलब्धता से हम महिलाओ का बोझ कम हुआ है पानी न ढोने से तथा बचे हुऐ समय को हम अपने बच्चों व अपने घरेलु कार्य को देने लगे है। रिलायन्स फाउन्डेषन द्वारा हमारे जीवन को काफी सरल किया है। 

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में महिलाओं द्वारा खेल का आयोजन किया गया जिसमें मटका फोड श्रीमती रंजो बाई गोबरदा, रस्सा कस्सी - जूडा टीम, नीबू चम्मच - केषबाई मगरदा, जलेबी दौड- संगीता खबरी, कुर्सी दौड में श्रीमती निरासा महुआ डोल विजयी रही। कार्यक्रम में सभी 17 ग्राम समितियों द्वारा अनाज व 1000 प्रति समिति ने अंषदान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लालन सिंह, महराज सिंह, हुकुम सिंह, षुहागरानी, सुखदेव सिंह, निरासा बाई, रघुवीर सिंह, फूल सिंह, षिवचरण आदि लोगों का विषेष योगदान रहा। 
समाचार क्रमांक 87-673

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति