मृतक के वैध वारिस को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता
पन्ना 11 मार्च 18/तहसीलदार अमानगंज के प्रतिवेदन अनुसार 24 अप्रैल 2016 को अमानगंज सिमरिया मार्ग पर हिनौता दुबे के समीप वाहन डम्फर/ट्रक क्र. एमपी 07 जी 6797 की मोटर साईकल की टक्कर से मोटर साईकल सवार श्री कैलाश पिता द्वारका बसोर निवासी मझगवां सरकार तहसील अमानगंज गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी रीवा में उपचार के समय मृत्यु हो गयी थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर ने कलेक्टर न्यायालय में मृतक के निकटतम वैध वारिस उसके पिता द्वारका बसोर को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए जाने हेतु प्रकरण अनुशंसा सहित प्रेषित किया गया।
तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतक श्री कैलाश के निकटतम वैध वारिस उसके पिता द्वारका बसोर निवासी मझगंवा सरकार तहसील अमानगंज जिला पन्ना को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता सड़क दुर्घटना मद से स्वीकृत की है।
समाचार क्रमांक 80-666

Comments
Post a Comment