माॅ तुझे प्रणाम योजना-आवेदन 31 मार्च तक

पन्ना 27 मार्च 18/जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया है कि प्रदेश के युवाओं को भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से अवगत कराने के लिए माॅ तुझे प्रणाम योजना प्रारंभ की गयी है। योजना के अन्तर्गत युवाओं को भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराया जाएगा। साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर आवेदन 31 मार्च 2018 तक कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत ब्लाॅक स्तर पर श्रेष्ठ 20 युवाओं (10 युवक एवं 10 युवतियाॅ) का चयन भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं में से किसी एक स्थल की अनुभव यात्रा के लिए किया जाएगा। विकासखण्ड स्तर पर चयन में 02 एनसीसी से, 02 एनएसएस से, 02 खिलाडी एवं 02 मेधावी छात्र, 02 स्काउट/सामाजिक कार्यकर्ता/सांस्कृतिक क्षेत्र एवं इसी मान से युवतियाॅ जिनकी आयु 15 से 25 वर्ष तक हो का चयन किया जाएगा।


ब्लाॅक स्तर पर युवाओं का चयन आवेदन पत्र प्राप्त कर चयन जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा लाॅटरी के माध्यम से किया जाएगा। अनुभव यात्रा के चयन के लिए युवाओं से जिला स्तर पर विधिवत संलग्न निर्धारित प्रपत्र अनुसार आवेदन पत्र व फिटिनेस सर्टिफिकेट/चिकित्सा, जौखिक एवं संबंधित थाने से परिच प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाएगा। पूर्व में अनुभव यात्रा पर भेजे गए युवाओं/युवतियों का चयन नही किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि आवेदन कार्यालयीन समय में जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय नजरबाग स्टेडियम पन्ना से प्राप्त कर जमा कर सकते हैं। प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर आवेदन संबंधित विकासखण्ड समन्वयक से प्राप्त कर जमा कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक 292-878


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित