मृतक के वैध वारिस को मिली सहायता राशि
पन्ना 27 मार्च 18/कार्यालय कलेक्टर/दावा निपटान आयुक्त पन्ना से प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 जुलाई 2016 को सिमरिया ग्राम चिखला मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन दुर्घटना के परिणाम स्वरूप श्री हजारी चैधरी पिता कुन्नाई चैधरी निवासी ग्राम ककरा पटवारी हल्का सिंघौरा तहसील अमानगंज की मृत्यु हो गयी थी। अपर कलेक्टर/दावा निटान आयुक्त श्री अशोक ओहरी ने मृतक के निकटतम वैध वारिस पत्नी श्रीमती श्रोता चैधरी निवासी ग्राम ककरा तहसील अमानगंज जिला पन्ना को क्षतिपूर्ति के रूप में 25 हजार रूपये स्वीकृति प्रदान की है।
समाचार क्रमांक 293-879
समाचार क्रमांक 293-879
Comments
Post a Comment