माॅ तुझे प्रणाम योजना आवेदन की तिथि बढी-अब आवेदन 31 मार्च तक श्रेष्ठ 10 युवक एवं 10 युवतियों का होगा चयन
पन्ना 24 मार्च 18/जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया है कि प्रदेश के युवाओं को भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से अवगत कराने के लिए माॅ तुझे प्रणाम योजना प्रारंभ की गयी है। योजना के अन्तर्गत युवाओं को भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराया जाएगा। साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। उन्होंने बताय कि विकासखण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर युवाओं का चयन के लिए आवेदन पत्र 20 मार्च 2018 तक आमंत्रित किया जाना था। अब तिथि में संशोधन करते हुए 31 मार्च 2018 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाना है।
उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत ब्लाॅक स्तर पर श्रेष्ठ 20 युवाओं (10 युवक एवं 10 युवतियाॅ) का चयन भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं में से किसी एक स्थल की अनुभव यात्रा के लिए किया जाएगा। विकासखण्ड स्तर पर चयन में 02 एनसीसी से, 02 एनएसएस से, 02 खिलाडी एवं 02 मेधावी छात्र, 02 स्काउट/सामाजिक कार्यकर्ता/सांस्कृतिक क्षेत्र एवं इसी मान से युवतियाॅ जिनकी आयु 15 से 25 वर्ष तक हो का चयन किया जाएगा।
ब्लाॅक स्तर पर युवाओं का चयन आवेदन पत्र प्राप्त कर चयन जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा लाॅटरी के माध्यम से किया जाएगा। अनुभव यात्रा के चयन के लिए युवाओं से जिला स्तर पर विधिवत संलग्न निर्धारित प्रपत्र अनुसार आवेदन पत्र व फिटिनेस सर्टिफिकेट/चिकित्सा, जौखिक एवं संबंधित थाने से परिच प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाएगा। पूर्व में अनुभव यात्रा पर भेजे गए युवाओं/युवतियों का चयन नही किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय नजरबाग स्टेडियम पन्ना से प्राप्त कर जमा कर सकते हैं। प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर आवेदन पत्र संबंधित विकासखण्ड समन्वयक से प्राप्त कर जमा कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक 261-847
उन्होंने बताया कि योजना के अन्तर्गत ब्लाॅक स्तर पर श्रेष्ठ 20 युवाओं (10 युवक एवं 10 युवतियाॅ) का चयन भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं में से किसी एक स्थल की अनुभव यात्रा के लिए किया जाएगा। विकासखण्ड स्तर पर चयन में 02 एनसीसी से, 02 एनएसएस से, 02 खिलाडी एवं 02 मेधावी छात्र, 02 स्काउट/सामाजिक कार्यकर्ता/सांस्कृतिक क्षेत्र एवं इसी मान से युवतियाॅ जिनकी आयु 15 से 25 वर्ष तक हो का चयन किया जाएगा।
ब्लाॅक स्तर पर युवाओं का चयन आवेदन पत्र प्राप्त कर चयन जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा लाॅटरी के माध्यम से किया जाएगा। अनुभव यात्रा के चयन के लिए युवाओं से जिला स्तर पर विधिवत संलग्न निर्धारित प्रपत्र अनुसार आवेदन पत्र व फिटिनेस सर्टिफिकेट/चिकित्सा, जौखिक एवं संबंधित थाने से परिच प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाएगा। पूर्व में अनुभव यात्रा पर भेजे गए युवाओं/युवतियों का चयन नही किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय नजरबाग स्टेडियम पन्ना से प्राप्त कर जमा कर सकते हैं। प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर आवेदन पत्र संबंधित विकासखण्ड समन्वयक से प्राप्त कर जमा कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक 261-847
Comments
Post a Comment